लाइव न्यूज़ :

प्रत्यक्ष लाभ अंतरणः डीबीटी योजना से देश को 3.48 लाख करोड़ रुपये की बचत?, गड़बड़ी और भ्रष्टाचार पर अंकुश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 21:29 IST

Direct Benefit Transfer: वित्त मंत्रालय की तरफ से साझा की गई इस रिपोर्ट में बजटीय दक्षता, सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाने और सामाजिक परिणामों पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के प्रभाव की जांच करने के लिए 2009 से 2024 तक के आंकड़ों का मूल्यांकन किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देगड़बड़ी को रोककर देश को कुल मिलाकर 3.48 लाख करोड़ रुपये की बचत हासिल करने में मदद की है। डीबीटी के कार्यान्वयन के बाद से सब्सिडी आवंटन कुल सरकारी व्यय के 16 प्रतिशत से घटकर नौ प्रतिशत हो गया है। सालाना 2.1 लाख करोड़ रुपये थी और प्रणाली में काफी गड़बड़ी थी।

नई दिल्लीः प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) से लोगों को एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला है वहीं गड़बड़ियों पर लगाम लगा कर इससे कुल मिलाकर देश को 3.48 लाख करोड़ रुपये की बचत में मदद मिली है। ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से साझा की गई इस रिपोर्ट में बजटीय दक्षता, सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाने और सामाजिक परिणामों पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के प्रभाव की जांच करने के लिए 2009 से 2024 तक के आंकड़ों का मूल्यांकन किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत की डीबीटी प्रणाली ने कल्याणकारी वितरण में गड़बड़ी को रोककर देश को कुल मिलाकर 3.48 लाख करोड़ रुपये की बचत हासिल करने में मदद की है। डीबीटी के कार्यान्वयन के बाद से सब्सिडी आवंटन कुल सरकारी व्यय के 16 प्रतिशत से घटकर नौ प्रतिशत हो गया है। यह सार्वजनिक व्यय की दक्षता में एक बड़ा सुधार है।’’

सब्सिडी आवंटन के आंकड़ों से पता चलता है कि डीबीटी कार्यान्वयन के बाद एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इसमें लाभार्थी का दायरा तो बढ़ा लेकिन इसके बावजूद राजकोषीय दक्षता में सुधार आया है। डीबीटी से पहले के दौर (2009-2013) में सब्सिडी कुल व्यय का औसतन 16 प्रतिशत थी। यह सालाना 2.1 लाख करोड़ रुपये थी और प्रणाली में काफी गड़बड़ी थी।

डीबीटी के बाद के दौर (2014-2024) में सब्सिडी व्यय 2023-24 में कुल व्यय का नौ प्रतिशत पर आ गया, जबकि लाभार्थियों की संख्या 16 गुना बढ़ गयी है। रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य सब्सिडी (पीडीएस) के तहत 1.85 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई। यह डीबीटी के तहत कुल बचत का 53 प्रतिशत है। इसका मुख्य कारण आधार से जुड़े राशन कार्ड का सत्यापन है।

मनरेगा में, 98 प्रतिशत मजदूरी समय पर अंतरित की गई। इससे डीबीटी-संचालित जवाबदेही के माध्यम से 42,534 करोड़ रुपये की बचत हुई। इसी प्रकार, पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत, डीबीटी के उपयोग से 2.1 करोड़ अपात्र लाभार्थियों को योजना से हटाकर 22,106 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है।

उर्वरक सब्सिडी के तहत, 158 लाख टन उर्वरक की बिक्री कम हुई। इससे लक्षित वितरण के माध्यम से 18,699.8 करोड़ रुपये की बचत हुई। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ये बचत बताती है कि डीबीटी गड़बड़ियों और चोरी पर लगाम लगाने में कामयाब रही है। खाद्य सब्सिडी तथा मनरेगा जैसी योजनाओं के मामले में गड़बड़ियों को रोकने में यह कामयाब रही है।

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और प्रत्यक्ष अंतरण में प्रणाली की भूमिका दक्षता में सुधार और दुरुपयोग को रोकने में महत्वपूर्ण रही है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि डीबीटी के साथ भारत का अनुभव आर्थिक और सामाजिक विकास दोनों को बढ़ावा देने में इसकी दक्षता के लिए एक आकर्षक मामला प्रस्तुत करता है। इसमें कहा गया, ‘‘इस सफलता की कहानी से मिले सबक कल्याणकारी योजनाओं को अधिक कुशल, पारदर्शी और समावेशी बनाने के वैश्विक प्रयासों को सही दिशा प्रदान कर सकते हैं।’’

टॅग्स :भारत सरकारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी