लाइव न्यूज़ :

Budget 2021: बंगाल व तमिलनाडु के लिए चुनाव से पहले ऐलान, बनाया जाएगा इकॉनोमिक कॉरिडोर

By अनुराग आनंद | Updated: February 1, 2021 12:08 IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2021 पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंची और यह टैब लाल कवर के अंदर बंद था।

Open in App
ठळक मुद्देशहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान किया गया।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में चुनावी राज्यों के लिए भी खास ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने इस योजना के बारे बताते हुए संसद में कहा कि बंगाल व तमिलनाडु में 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों को बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5.35 लाख करोड़ रुपये भारतमाला परियोजना के इस पर खर्च किया जा चुका है।   

उन्होंने कहा कि 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है। मार्च 2022 तक हम 8,500 करोड़ खर्च करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारे के अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे। 

यही नहीं बजट भाषण की शुरुआत में  बंगाल के रहने वाले नोबेल पुरस्‍कार विजेता साहित्‍यकार और कवि रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र किया।

सीतारमण ने कोविड महामारी से भारत की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, "मैं रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र करना चाहूंगी जिन्‍होंने कहा था, 'Faith is the bird that feels the light and sings when the dawn is still dark'" मतलब 'विश्‍वास वह च‍िड़‍िया है जो सुबह के अंधेरे में भी रोशनी महसूस कर लेती है और गाती है।' सीतामरण ने कहा कि 'इतिहास में यह पल एक नए युग की सुबह का है, जिसमें भारत उम्‍मीद की भूमि बनने की ओर अग्रसर है।'

जानें बजट से जुड़ी अहम बातें-1. बजट 2021: पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ योजना शुरू होगी। इस पर 61 हजार करोड़ रुपए अगले छह साल में खर्च होंगे।2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पीएम मोदी ने गरीब तबकों के लिए खजाना खोले रखा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर योजना मिनी बजट की तरह ही है। आत्मनिर्भर पैकेज ने रिफॉर्म को आगे बढ़ाया3. मैं सदन के सभी सदस्यों की तरफ से इन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने देश की बुनियाद को डिगने नहीं दिया। विधानसभा और संसद सदस्यों ने सैलरी दे दी। हमने आत्मनिर्भर पैकेज दिए। इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपए दिए जो जीडीपी का 13 प्रतिशत है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने। ये पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे। वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान किया गया, जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों।5. शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है।6. NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी। वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया।

टॅग्स :बजट 2021बजटनिर्मला सीतारमणभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?