नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार इसके विरोध में लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली के मौजपुर के बाद भजनपुरा में भी सोमवार को हिंसा देखने को मिली। दिल्ली में हो रही इस हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपनी बात रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने इस हिंसा पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
जीशान अय्यूब ने दिल्ली में हिंसा को लेकर ट्वीट किया, 'जो लोग अभी दिल्ली के violence को support कर रहे हैं, वो पागल हो चुके हैं, मानसिक संतुलन खो चुके हैं। और जो अभी भी चुप हैं, और ये सब होने दे रहे हैं, वो मर चुके हैं, बस उन्हें पता नहीं है!!!' इस पर एक यूजर ने जीशान अय्यूब को जवाब देते हुए लिखा, 'लकड़ी लगाई और आग जलाई अब हाथ जल गया तो दर्द हो रहा है। दुसरो को बहुत दर्द दिया है तंग किया है अब वही दर्द महसूस तुम्हें होगा।
यूजर के जवाब पर जीशान ने तुरंत रिएक्ट करते हुए लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, और आपके घरवालों को हौसला और उम्मीद की अगली बार उनके घर एक बेहतर इंसान का जन्म होगा। आपकी मौत की ख़बर सुनके बहुत दुःख हुआ।' बता दें कि जीशान अय्यूब शुरू से ही सीएए के मसले पर ट्वीट कर चुके हैं और वह दिल्ली आकर उनका समर्थन भी जता चुके हैं।