श्रीदेवी निधन के बाद भी अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई एक्टर के साथ काम किया था। सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बॉलीवुड फिल्म 'चालबाज' में नजर आने वाली श्रीदेवी ने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था। रजनीकांत और श्रीदेवी की जोड़ी को फिल्म चालबाज के दौरान काफी पसंद किया गया था।
इन दोनों ने कई तमिल फिल्मों में भी साथ काम किया था। तमिल फिल्म '16 vayathinile' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि श्रीदेवी को उसका मलाल लंबे अर्से तक रहा। श्रीदेवी ने कई इंटरव्यू के दौरान इस घटना का जिक्र किया था। दरअसल, फिल्म के एक सीन में श्रीदेवी को रजनीकांत के मुंह पर थूर फेंकना था। श्रीदेवी को यह सीन तकनीक के इस्तेमाल के साथ करना था।
लेकिन कई कोशिशों के बावजूद डायरेक्टर को परफेक्ट शॉट नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में रजनीकांत खुद श्रीदेवी के पास आए और उन्होंने श्रीदेवी को सच में उनके मुंह पर थूकने को कहा। फिर क्या था श्रीदेवी ने ऐसा ही किया और डायरेक्टर को भी परफेक्ट शॉट मिल गया। लेकिन श्रीदेवी को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने रजनीकांत से बाद में माफी भी मांगी।
बता दें कि एक बार रजनीकांत की हालत बहुत ख़राब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सिंगापुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बाद श्रीदेवी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए सात दिनों का उवास भी रखा था।