बॉलीवुड अभिनेताओं में पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन का नाम खास माना जाता है। अभिनय के लिहाज से इन तीनों ही अभिनेताओं की अपनी-अपनी लकीरें हैं। सिने प्रेमी इन तीनों के अभिनय के दीवाने हैं। फिर भी सोशल मीडिया पर अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि इन तीनों में सर्वश्रेष्ठ कौन है?
एक यूजर ने ट्विटर पर अभिनेता मनोज बाजपेयी से यही सवाल पूछ लिया कि 'मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी में सर्वश्रेष्ठ कौन है?' यूजर ने इसका जवाब जानने के लिए तीनों ही अभिनेताओं को ट्विटर पर टैग किया। और तीनों की तस्वीर का एक कोलाज भी शेयर किया।
यूजर के इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा है, "ये दोनों नाम (नवाज और पंकज) सर्वश्रेष्ठ हैं...मेरा नाम देकर आपने मेरा ओहदा बढ़ा दिया! धन्यवाद!" वहीं, इस पर एक यूज़र ने लिखा, "ये तीनों ही बेस्ट हैं।"
इसके साथ ही एक यूजर ने मनोज बाजपेयी को जवाब देते हुए लिखा- पंकज और नवाज़ुद्दीन सर आपको प्यार करते हुए बड़े हुए। आप सबसे अच्छे हैं।पंकज के इंटरव्यू को नहीं भूल सकते जब उन्होंने आपको होटल के कमरे में डिनर परोसा था।