मुंबईः तमिल और हिंदी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता रजनीकांत विवादों रहना पसंद नहीं करते। लेकिन एक दफा कुछ ऐसा हो गया कि उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटना पड़ा था। यह मामला एक बेहद ही बोल्ड अभिनेत्री की फिल्म से जुड़ा था।
दरअसल उल्लू की सबसे चर्चित बोल्ड वेबसीरीज कविता भाभी की अभिनेत्री कविता राधेश्याम की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम रखा गया था- मैं हूं रजनीकांत। इस फिल्म के टाइटल में सुपरस्टार रजनीकांत का नाम इस्तेमाल हो रहा था। रजनीकांत नहीं चाहते थे कि ये फिल्म इस टाइटल के साथ रिलीज हो। क्योंकि फिल्म काफी बोल्ड थी और फिल्म में कविता राधेश्याम थीं जिनकी पहचान बतौर बोल्ड अभिनेत्री है।
रजनीकांत ने इस बाबत फिल्म के मेकर्स से बात की। इस टाइटल को हटाने के लिए कहा लेकिन मेकर्स नहीं माने। ऐसे में रजनीकांत ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट में मामला जाने के बाद इस कविता राधेश्याम की फिल्म का नाम बदलकर मैं हूं किलकर कर दिया गया।
बता दें, कविता राधेश्याम Ullu और Mx Player की ‘कविता भाभी’ (Kavita Bhabhi) वेब सीरीज के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं।‘कविता भाभी’ ( kavita bhabhi season 2 mx player) के दूसरे सीजन को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।