Kapil Sharma Shocking Behavior : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोमवार को एययरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आए। इस दौरान कपिल शर्मा काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। एययरपोर्ट पर मौजूद फोटोग्रार पर कपिल शर्मा गुस्सा हो गए। कपिल सभी के कहते हैं, चलो यहां से निकलो सभी। इसके बाद जब फोटोग्राफर्स साइड हो जाते हैं तो कपिल कहते हैं उल्लू के पट्ठे।
कपिल का यह गाली देता हुआ वीडियो एक फोटोग्राफर ने रिकॉर्ड कर लिया। कपिल के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कपिल का यह अवतार देखकर फैंस भी गुस्से में हैं। फैंस कपिल शर्मा को लेकर लगातार चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि कपिल शर्मा के सिर पर कामयाबी का रंग इस कदर चढ़ गया है कि वह लोगों से बात करना भी भूल गए हैं।
अचानक बंद हो गया था कपिल शर्मा का शो
सोनी पर आने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अचानक बंद हो गया है। 31 जनवरी रविवार को इस शो का टेलीकास्ट चैनल पर नहीं किया गया। कपिल शर्मा के घर 1 फरवरी को बेटे ने जन्म लिया है, जिसकी जानकारी कपिल शर्मा ने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। कपिल के फैंस उनके बेटे होने की खबर मिलने के बाद से लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसके साथ ही वह उन्हें दोबारा से शो शुरू करने की गुजारिश कर रहे हैं।