The Lady Killer: भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर की फिल्म 'द लेडी किलर' को फ्री में रिलीज कर दिया गया है, फिल्म पिछले साल 3 नवंबर 2023 को कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, अब तक अर्जुन और भूमि की फिल्म 'द लेडी किलर' को 2 लाख 20 हजार लोग देख चुके हैं।
फिल्म द लेडी किलर को बिना किसी प्रमोशन के रिलीज कर दिया गया है, बिना किसी प्रमोशन के फिल्म यूट्यूब पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म को पहले कोई अच्छी सफलता नहीं मिली थी और फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, बॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द लेडी किलर' अच्छी साबित हो सकती है।
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये एक रोमांटिक थ्रिलर है, फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर ने अपने एक इंटरव्यू ने बताया था की जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वो इससे ऑब्सेस्ड हो गए थे। फिल्म के डायरेक्टर हैं अजय बेहल, वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी लागत भी नहीं कमा पाई थी और बुरी तरफ फ्लॉप साबित हुई थी।