रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टार्र फिल्म 2.0 ने रीलिज के पहले ही दिन धूम मचा दी है। पहले ही दिन दर्शकों की भीड़ से थिएटर भरा रहा। माना जा रहा है के शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म के पहले दिन की ही कमाई करीब 70 करोड़ की होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बेहतरीन वीएफएक्स पर बनी ये फिल्म आप चाहें तो ऑन लाइन भी देख सकते हैं।
बहुत सी फिल्में रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही Amazon Prime और Netflix पर आ जाती है। ऐसे में अगर आपने इन दोनों का सब्सक्रिपशन लिया है तो आप इसे ऑनलाइन प्राइम वीडियो को देख सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार को एक शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाया गया है। अक्षय कुमार का नाम फिल्म में डॉ. पक्क्षीराजन है जो अपनी शक्ति से सभी के फोन खींच लेते हैं। चील का अवतार लेकर पूरी दुनिया में आतंक करता है। इसके बाद एंट्री होती है चिट्टी को जो लोगों को इस आतंक से बचाता है। फिल्म के बीच में कॉमेडी भी है और रोमांस भी।
ऐसे देख सकेंगे 2.0 फिल्म ऑनलाइन
अगर आपके पास Amazon Prime सब्सक्राइब किया है तो उसके ऑप्शन पर जाकर आप इस फिल्म को ऑनलाइन देख पाएंगे। ध्यान में रखने वाली बात ये है कि अगर आपने Amazon Prime की Paid सुविधा ले रखी है तभी आप फिल्म 2.0 को भविष्य में देख सकेगें।
फिलहाल इसके लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा, तब तक जब तक 2.0 इनमें से किसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हो जाती।