KP Chowdary Death: रजनीकांत की फिल्म के निर्माता केपी चौधरी ने की खुदखुशी, गोवा में मिली लाश; जांच में जुटी पुलिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2025 10:12 IST2025-02-04T10:11:02+5:302025-02-04T10:12:19+5:30
KP Chowdary Death: पुलिस ने कहा कि कथित आत्महत्या की परिस्थितियों की जांच की जा रही है और जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

KP Chowdary Death: रजनीकांत की फिल्म के निर्माता केपी चौधरी ने की खुदखुशी, गोवा में मिली लाश; जांच में जुटी पुलिस
KP Chowdary Death: तेलुगु फिल्म निर्माता के.पी. चौधरी ने सोमवार को उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने संवाददाताओं को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत "कबाली" के निर्माता चौधरी (44) का शव सिओलिम गांव में किराए के घर में फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अंजुना पुलिस को सोमवार को सुबह 11.26 बजे फोन आया और कॉल करने वाले ने बताया कि चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने कहा, "पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि चौधरी ने अपने शयनकक्ष में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।"
इस बीच, कौशल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को मृतक के शयनकक्ष से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उन्होंने कहा, "हमें एक सुसाइड नोट मिला है और हम उसके विवरण की जांच कर रहे हैं।" पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और तुरंत चौधरी के परिवार वालों को सूचित किया।
पुलिस ने कहा, "मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रख दिया गया है।" ‘साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम’ ने 2023 में मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में चौधरी को गिरफ्तार किया था।