पीएम मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरा देश इस समय उनको जन्मदिन की बधाई दे रहा है। पीएम मोदी के इस विशेष दिन पर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। विवके ओबेरॉय से लेकर करण जौहर तक सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।
विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां, एक प्राउंट इंडियन की तरफ से आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां, जय हिंद।'
वहीं फिल्म डायरेक्टर मधुर भडांरकर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। अपने पोस्ट में मधुर ने पीएम के साथ अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे देश की निरन्तर तरक्की और विकास के लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं। भगवान गणेश आप पर कृपा करें और आप स्वस्थ्य और लंबा जीवन जीएं।'
करण जौहर ने भी पीएम मोदी को विश किया। करण ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आशा करता हूं आपके नेतृत्व में हमारा देश और भी तरक्की करता जाए...आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं...'
अर्जुन कपूर ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'आपका डेडिकेशन और हार्ड वर्क पूरे देश को इंस्पायर करने वाला है। आशा करता हूं आपका आने वाला साल मंगलमय हो और हमारे देश का भी...जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी।'
हाईवे एक्टर रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी की दो तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है। रणदीप ने लिखा,'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥....सबसे ज्यादा कठिन परिश्रम करने वाले, वह शख्स जो हमारी आवाज उठाता है, जो हमारी स्ट्रेन्थ को शो करता है वो शख्स जो हमें इंस्पायर करता है, हैप्पी बर्थडे पीए मोदी।'
बता दें पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'मन बैरागी' नामक फिल्म का पोस्टर जारी करेंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया है। फैंस के बीच फिल्म को उत्सुकता देखने बन रही है। इस फिल्म की अवधि करीब 1 घंटे की बताई जा रही है।
इस फिल्म को लेकर भंसाली खासा उत्साहित हैं , उन्होंने इसको स्पेशल फिल्म बताया है। फिल्म बनाने के पीछे संजय लीला भंसाली का कहना है कि उन्हें यह फिल्म बनाने का विचार इसलिए आया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सार्वभौमिक अपील और संदेश रखता है।