सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जबरदस्त अभिनय से भरे सुशांत का जाना हर किसी को परेशान कर गया है। सुशांत ने केवल 34 साल की उम्र में सुसाइड कर ली। सुशांत के इस कदम के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे तो पुलिस का कहना है सुशांत 6 महीने से डिप्रशन में थे। लेकिन का मामना है इसके पीछे का कारण बॉलीवुड का भेदभाव है।
लगातार सोशल मीडिया पर करण जौहर पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच आयुष्मान खुराना के एक इंटरव्यू का नोट ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर ने कहा है कि करण जौहर केवल स्टार्स के साथ की काम करते हैं।
साक्षात्कार के छोटे हिस्से में, आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी शुरुआत करने जा रहे। उन्होंने करण जौहर से मुलाकात को याद किया, जिन्होंने उन्हें एक टेलीफोन नंबर (उनका कार्यालय नंबर) दिया था। वायरल इंटरव्यू के अनुसार, जब आयुष्मान वहां पहुंचे, तो उन्हें रोक दिया गया और आखिरकार उन्हें बताया कि करण 'केवल सितारों के साथ काम करते हैं और इस तरह उनके साथ काम नहीं कर सकते।
फिल्म का 'पानी दा रंग' गाना भी काफी पसंद किया गया था। आयुष्मान ने 'रोडीज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 'अंधधुन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी आयुष्मान बन गए हैं। हाल ही में आयुष्मान गुलाबो सिताबो फिल्म में नजर आए हैं।आयुष्मान करण जौहर की फिल्म 'कॉफ़ी विद करण' के पिछले सीज़न में भी नज़र आ चुके हैं।