लाइव न्यूज़ :

सतीश कौशिक की हत्या के आरोपों पर उद्योगपति विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी, हनी सिंह के गाने पर अभिनेता के डांस करने का साझा किया वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: March 12, 2023 15:04 IST

विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में शक जाहिर किया कि सतीश कौशिक की हत्या उसके पति ने की है। उसने दावा किया है कि सतीश ने विकास को 15 करोड़ रुपए उधार दिए थे जिसे वह लौटा नहीं रहा था और इसको लेकर अभिनेता के उससे झगड़े भी हुए थे। 

Open in App
ठळक मुद्देविकास मालू ने लिखा कि 'सतीश जी के साथ पिछले 30 साल से मेरा रिश्ता था।विकास ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें सतीश कौशिक हनी सिंह के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।

Satish Kaushik Death: पत्नी द्वारा अभिनेता सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाए जाने को लेकर उद्योगपति विकास मालू ने चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक का डांस करते हुए वीडियो शेयर करते हुए विकास मालू ने लिखा कि 'सतीश जी के साथ पिछले 30 साल से मेरा रिश्ता था और दुनिया ने मुझे बदनाम करने में समय नहीं लगाया।'

विकास मालू द्वारा साझा किए गए वीडियो में सतीश कौशिक अंग्रेजी बीट गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सतीश की जब तबीयत बिगड़ी थी, उस वक्त अपने दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस पर ही थे। 

विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में शक जाहिर किया कि सतीश कौशिक की हत्या उसके पति ने की है। उसने दावा किया है कि सतीश ने विकास को 15 करोड़ रुपए उधार दिए थे जिसे वह लौटा नहीं रहा था और इसको लेकर अभिनेता के उससे झगड़े भी हुए थे। 

अब विकास ने खुद इसपर अपनी सफाई पेश की है। विकास ने कहा कि 'हम उस त्रासदी की थाह नहीं ले सकते जो साथ सुंदर उत्सव के बाद हुई। मैं चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक त्रासदी हमेशा अप्रत्याशित होती है और इस पर किसी का कोई जोर नहीं होता है। इसके साथ मैं मीडिया के सदस्यों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे सबकी भावनाओं का सम्मान करें। आने वाले हमारे सभी समारोहों में सतीश जी की कमी हमेशा खलेगी।'

विकास की पत्नी ने आरोप लगाते हुए क्या कहा?

विकास की पत्नी सान्वी ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में सान्वी ने लिखा है कि उनको शक है कि उनके पति ने सतीश कौशिक की हत्या की है। सान्वी ने खुलासा किया है कि विकास को सतीश के 15 करोड़ लौटाने थे और एक बार दोनों का झगड़ा हुआ था। 

सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के फॉर्म हाउस पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे। सान्वी ने अभिनेता की मौत को संदिग्ध बताते हुए अपने परिवार पर शक जताया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

उद्योगपति की पत्नी सान्वी ने दावा किया अभिनेता और उसके पति के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। यही नहीं पिछले साल दुबई में इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। 

बकौल विकास की पत्नी- जब मैंने झगड़े वाली रात विकास से पूछा तो उसने कहा कि ये ठरकी ने 15 करोड़ दे रखे हैं जो कोरोना में डूब गए। सान्वी ने यह भी कहा कि पति ने कहा था कि किसी दिन रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे तो वैसे ही मर जाएगे। इसे कौन रुपए वापस कर रहे। सान्वी ने पति पर कई तरह के ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा कि सतीश कौशिक का जल्दी इंतजाम करने की बात कही थी। सान्वी ने विकास के राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों समेत दाउद इब्राहिम से अच्छे संबंध होने का भी दावा किया है। 

 

टॅग्स :हिन्दी सिनेमा समाचारदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...