नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट करते हुए एक वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो को देखने के बाद दिशा पटानी के फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बैक की एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वो बैक के लिए पुल डाउन एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फैंस उनकी टोंड बॉडी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने भी उनके इस वीडियो को लाइक किया है। दिशा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपके वर्कआउट के साथ यह सॉन्ग मैच कर रहा है.' एक और यूजर ने लिखा,' जबरदस्त वर्कआउट।
बता दें कि इससे पहले दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर येलो बिकिनी में फोटो पोस्ट किया था। तसवीर की खास बात ये है कि एक्ट्रेस इसमें लहरों के बीच पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।
वह अपनी अगली फिल्म ‘एक विलेन 2’ के सेट पर फिल्म निर्माता मोहित सूरी के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद कर रही हैं। अभिनेत्री ने इससे पहले अपनी 2020 की फिल्म ‘मलंग’ पर मोहित के साथ सहयोग किया है।