बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। यहीं कारण है कि वह बीते कई दिनों से अपने लुक्स के कारण फैंस के बीच जानी जा रही हैं। लेकिन दीपिका सबसे पहले अपने फैंस के बीच टैलेंट के कारण जानी जाती हैं।
ऐक्शन सीन की या फिर बेहतरीन ऐक्टिंग की, हर चीज में दीपिका परफेक्ट नजर आती हैं। इतना ही नहीं वह अच्छी डांसर भी हैं और यह बात एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो से साफ है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मून वाक करती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दीपिका बिल्कुल कैजुअल अवतार में नजर आ रही हैं। वह स्कर्ट और पिंक स्वेटर के साथ वाइट स्नीकर्स पहने हुए दिख रही हैं। वायरल हो रही इस क्लिप में दीपिका बड़े ही शानदार ढंग से मून वॉक करती दिख रही हैं। उनकी स्मूद मून वॉक देख फैन्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।
इस डांस का वीडियो दीपिका ने खुद पोस्ट करते हुए लिखा है कि 3 करोड़ पर मूनवाकिंग, इस प्यार के लिए आभार।दीपिका ने इसी साल नवंबर में अपने लंबे समय से ब्यायफ्रेंड रहे अभिनेता रणवीर सिंह से इटली में शादी रचाई है और अब फॉलोवरों की संख्या से वह उत्साहित हैं। वहीं, टैलेंटिड दीपिका विडियो में मून वॉक करते हुए जिस तरह से मुस्कुरा रही हैं उससे वह काफी क्यूट लग रही हैं।