T20 World Cup: महान संगीतकार और गायक ए आर रहमान ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 विश्व कप जीतने पर नया सॉन्ग टीम को समर्पित कर रिलीज किया है। इस गाने को उन्होंने बीते रविवार को रिलीज किया, जिसके बोल हैं, 'टीम इंडिया हैं हम' इसके जरिए वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 7 रनों से हराया था। मैच में विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी आईसीसी ने नवाजा था। लेकिन, टीम ने बेहतर परफॉर्म तो किया इस मैच में, लेकिन सूर्यकुमार यादव द्वारा डेविड मिलर का कैच लेने से पूरे मैच का रुख भारतीय टीम ने मोड़ कर रख दिया और भारत के मैच जीतने की संभावन काफी प्रबल हो गई थी।
वीडियो का लिंक साझा करते हुए एआर रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखते हुए कहा, "भारत की टी-20 विश्व कप जीत का जश्न मना रहा हूं। हमारे #टीम इंडिया गीत प्रदर्शन का आनंद लें''।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को विश्व कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए साल 2007 के बाद दोबारा से 2024 में इसे अपने नाम किया था। हालांकि, इसका इंतजार भारतीय करीब 17 सालों से कर रहे थे। गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक मैच के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बीच रविवार को गुजरात से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र जडेजा ने भी इससे अपना इस्तीफे की घोषणा कर दी है।