Bigg Boss 14:बिग बॉस में अब फिनाले वीक शुरू हो चुका है, यहां हर कदम पर नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि अली गोनी बिग बॉस के घर में हुए मिड वीक इविक्शन में बाहर हो गए हैं।
दरअसल 'बिग बॉस 14' की लाइव फीड में अली कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं। जबकि उनके अलावा जैस्मिन भसीन से लेकर अभिनव और रुबीना तक बाकी सभी कंटेस्टेंट्स घर में ही मौजूद दिखे। वहीं 'बिग बॉस' से जुड़ी जानकारी देने वाले 'द खबरी' के मुताबिक, अली गोनी सच में घर से बेघर हो चुके हैं।
इसके अलावा द खबरी के ट्वीट के मुताबिक, अली गोनी को 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस में सभी घरवालों को एक टास्क दिया गया है। इस टास्क में घरवालों की चार टीमें बनाई जाएंगी। इसमें हर एक टीम को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। वहीं, जो भी टाइम पर सवालों के जवाब देंगी वो सुरक्षित हो जाएगी।
मेकर्स ने मिड वीक इविक्शन का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें जैस्मिन अली गोनी के लिए खूब रोती हैं। वह अली से कहती हैं कि उन्हें उनके बिना नहीं खेलना और वह अली को जीतते हुए देखना चाहती हैं। लेकिन अली कहते हैं, 'मैंने तुझे जीत लिया है, मुझे और कुछ नहीं जीतना।' बता दें कि अली के अलावा 4 और कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे और तब घर में 5 नए चैलेंजर्स की एंट्री होगी।