अर्जुन कपूर, कटरीना कैफ और वरुण धवन तीनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. इन दिनों तीनों की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें वरुण और अर्जुन अपने दोस्त कटरीना को एक बहुत ही खास अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं. दोनों अभिनेताओं ने मिलकर एक नया फैन क्लब भी शुरू किया है.
इसका नाम 'वी लव कटरीना कैफ' रखा गया है. इस बात का खुलासा अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है. उन्होंने लिखा है, ''वरुण और मैंने मिलकर एक फैन क्लब की शुरु आत की है, 'वी लव कटरीना कैफ'. इसके साथ ही हम कटरीना को बिना वजह अवॉर्ड भी दे रहे हैं. कटरीना के हाथ में जो ट्रॉफी है, वो हमारी दोस्ती को बयां कर रही हैं.
क्योंकि ये दोस्ती फर्स्ट क्लास है.'' गौरतलब है कि तीनों स्टार्स अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं. वरुण जल्द ही 'कलंक' में नजर आने वाले हैं. अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं कटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म 'भारत' में बिजी हैं.