इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लॉकडाउन के कारण सेलेब्स भी घरों में कैद हैं।काम में हर दम बिजी रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) इन दिनों अपने घर पर हैं और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम (Quality Time) स्पेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वो अपनी डेली रूटीन को शेयर कर रहे है। ऐसे में इन दिनों ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ भी सोशल मीडिया पर अपने फोटोज- वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह मेकअप करे नजर आ रही हैं। न्होंने अपने नए मेकअप आर्टिस्ट को इंट्रोड्यूज कराया है।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बच्चे मीडिया से काफी दूर रहते हैं। लेकिन दोनों के बच्चों की फोटो आदि सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दोनों स्पेशल मौकों पर अपने बच्चों की खुद भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में ट्विंकल ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें ये नया लुक दिया है।
फैंस ट्विंकल की इस खास फोटो पर तरह तरह से कमेंट आदि कर रहे हैं। ट्विंकल खन्ना क्वारंटीन में भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी मम्मी डिंपल कपाड़िया और बेटी नितारा के साथ नजर आ रही थीं।