अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। शुक्रवार को अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस फिल्म में अक्षय अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'लक्ष्मी बॉम्ब ऑफिशियल ट्रेलर, जहां कहीं भी हैं, वहीं रुक जाएं और तैयार हो जाएं देखने के लिए लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी। ट्रेलर फुल हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगा रहा है।
इस फिल्म के सहारे अक्षय पहली बार एक मेनस्ट्रीम फिल्म में इस समुदाय का संवेदनशील प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। ऐसे में ट्रांसजेंडर समुदाय भी खुश है और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी शुक्ला ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर काफी खुशी जताई है।
लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि बरसने आई है लक्ष्मी।, बहुत अच्छा लगता है ये सुन के। मेरा भी नाम लक्ष्मी है और मैंने अभी वो ट्रेलर देखा लक्ष्मी बॉम्ब का, बहुत इंतजार था इस ट्रेलर का... धमाकेदार लिव लाइफ क्वीन साइज। हम तो अपनी जिंदगी क्वीन साइज जीते हैं और इस वक्त तो सबको लक्ष्मी की जरूरत है पर माइंड रिफ्रेश हुआ आज ट्रेलर देख के।
उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं अक्षय जी का और उनकी पूरी टीम का इतनी सुंदर फिल्म बनाई है और ट्रेलर भी। वो कहते हैं ना कि बच्चे के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं तो ट्रेलर से ही पता चलता है कि फिल्म कितनी अच्छी है। बहुत धमाल हो गया है.,थैंक्यू। वही लक्ष्मी के इस वीडियो पर अक्षय ने भी रिएक्ट करते हुए कहा- ये हमारे लिए बेहद मायने रखता है। इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया, एक लक्ष्मी से दूसरी लक्ष्मी को धन्यवाद। नाम सच में बहुत खास है।
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर दिवाली के मौके पर यानि 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। मेकर्स फिल्म को हॉटस्टार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं