लाइव न्यूज़ :

सरहदों को मिटाकर दुनिया को एक करने का पैगाम देती फ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2023 20:32 IST

'एक विश्व, एक धर्म' की संकल्पना के आधार पर बनाई गई इस फ़िल्म का लेखन‌ और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने‌ किया है जबकि इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने का श्रेय राजेश कराटे 'गुरूजी' को जाता है जो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देफ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर लॉन्च न‌ई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाज़ा में किया गया।भव्य अंदाज़ में मीडिया के सामने किये गये इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म से जुड़ी तमाम हस्तियां मौजूद थींयह फ़िल्म 26 म‌ई, 2012 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी

न‌ई‌ दिल्ली: कुदरत ने तो बस एक ही दुनिया की रचना की थी, मगर इंसानों ने धर्म, जाति और अपने स्वार्थ के आधार पर उसे कई मुल्कों में बांट दिया। मगर आज की तारीख़ में किस तरह से हम सीमाओं से परे जाकर विश्व को एक सूत्र में बांधा जा सकता है? इसी क्रांतिकारी विचार को लेकर बनाई गई फ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर लॉन्च आज न‌ई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाज़ा में किया गया। 

भव्य अंदाज़ में मीडिया के सामने किये गये इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म से जुड़ी तमाम हस्तियां मौजूद थीं। 'एक विश्व, एक धर्म' की संकल्पना के आधार पर बनाई गई इस फ़िल्म का लेखन‌ और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने‌ किया है जबकि इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने का श्रेय राजेश कराटे 'गुरूजी' को जाता है जो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं। 

टीवी शो 'सीआईडी' में दया की भूमिका‌ निभाने दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, आर्य बब्बर, रजा मुराद, अनंत महादेवन, प्रमोद महोतो, नीलू कोहली, संजय स्वराज, गुरदीप कोहली, रोहित चौधरी, भुवनेश माम, जश्न कोहली, बुशरा शेख, हिमानी साहनी, अलिज़ा सहगल जैसे सशक्त कलाकार फ़िल्म में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म से जुड़े तमाम कलाकारों ने‌ एक‌ अनूठे और विचारोत्तक विषय पर बनी फ़िल्म में काम करने को लेकर अपनी ख़ुशी जताई और कहा कि उन्हें इस फ़िल्म की रिलीज़ का बेताबी से इंतज़ार है। उल्लेखनीय है कि यह फ़िल्म 26 म‌ई, 2012 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

दिल्ली में फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दयानंद शेट्टी ने कहा, "फ़िल्म के रोचक और अनूठे  विषय के चलते ही मैंने‌ इस फ़िल्म में काम‌ करने के लिए फ़ौरन हामी भर‌ दी। सरहदों को मिटाने की वकालत करते हुए यह फ़िल्म पूरे विश्व के कल्याण का‌ संदेश देती है। फ़िल्म में मैं साइंटिस्ट डॉ. रे की भूमिका में हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा किरदार और फ़िल्म को ज़रूर पसंद‌‌ आएगा।"

'द क्रिएटर - सृजनहार' में भी शाजी चौधरी का भी एक अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा। वे कहते हैं, "जितना इस फ़िल्म का विषय अलग है, उतना ही रोचक मेरा किरदार भी हैं।" ग़ौरतलब है कि 'द क्रिएटर - सृजरहार' में एक सशक्त विलेन के तौर पर नज़र आने वाले शाजी चौधरी इससे पहले फ़िल्म 'जोधा अकबर',  सुपरहिट वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर', हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की 'पठान' में भी काम‌ कर चुके हैं। 

फ़िल्म के लेखक-निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने इस मौके पर कहा, "द क्रिएटर - सृजनहार' में पेश किये गये विचार बड़े ही क्रांतिकारी किस्म है जिससे पूरी दुनिया में आमूलचूल बदलाव लाने‌ की क्षमता है। हमारे यहां तमाम तरह की फ़िल्में तो बनती हैं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर इंसानियत की पैरवी करने वाली फ़िल्में कभी-कभार ही बनती हैं। हमें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं है सरहदों के बिना भी ये दुनिया बड़ी ख़ूबसूरत लग सकती है।"

इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार करने वाले और फ़िल्म के‌ निर्माता राजेश कराटे 'गुरूजी' ने कहा, "मुझे गर्व है कि मैंने इस फ़िल्म की संकल्पना तैयार की और फिर इसके निर्माण के बारे में सोचा। हमें समझना होगा कि सरहदों से मानव जाति को कोई फ़ायदा नहीं होता, बल्कि यह हमारी सबसे बड़ी त्रासदी है कि दुनिया क‌ई मुल्कों में बंटी हुई है। इसी बात को फ़िल्म में पुरज़ोर‌ अंदाज़ में रेखांकित किया गया है।"

टॅग्स :मूवी ट्रेलरबॉलीवुड हीरोहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...