हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की गिनती शानदार एक्टर्स में होती है। फॉरेस्ट गंप और कास्ट अवे जैसी ऑस्कर विनिंग फिल्मों में काम कर चुके हैंक्स 'इन्फर्नो' मूवी में दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे। यही नहीं, टॉम को कई बार इरफान के बारे में बात करते हुए देखा जा चुका है।
अच्छे दोस्त थे टॉम और इरफान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुद टॉम ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म 'इन्फर्नो' की शूटिंग के दौरान उन्होंने इरफान खान के अभिनय को कॉपी करने की कोशिश की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें लगता है कि वो एक कमरे में सबसे कूल व्यक्ति हैं, लेकिन इरफान के आगे वो ऐसे नहीं हैं। टॉम ने बताया था कि इरफान ने शानदार तरीके से उनसे ये टैग छीन लिया है।
इरफान की एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित थे टॉम
यही नहीं, टॉम हैंक्स ने यह भी कबूल था किया कि वह इरफान की फिल्मों में उनके अभिनय करने की शैली से काफी प्रभावित थे। उन्होंने कथित तौर पर एक बार इरफान से ये कहा था कि वो संभवतः उनसे सब कुछ चुरा लेंगे। बता दें, फिल्म 'इन्फर्नो' में दोनों ने एकसाथ काम किया था। ये फिल्म डैन ब्राउन के साल 2013 के उपन्यास पर आधारित है, जिसे रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है।
2016 में रिलीज हुई थी फिल्म
फिल्म 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी। इस में रॉबर्ट लैंगडन का किरदार निभा रहे टॉम हैंक्स नए मिशन में जुटे नजर आए थे। मालूम हो, इस फिल्म को लेकर इरफान खान ने एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया था, जिसका नोट टॉम हैंक्स ने लिखा था। नोट में लिखा था, 'यह बनाने के लिए सबसे सुखद फिल्म होगी, मुझे लगता है, बशर्ते कि आप और मेरे साथ कुछ और दृश्य हों! यदि नहीं, तो हमें बस दुनिया को बचाना होगा।'