नई दिल्ली, 24 अप्रैल: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफ सरोज खान द्वारा कास्टिंग काउच पर दिए गए विवादित बयान पर साउथ की अभिनेत्री श्री रेड्डी ने पलटवार किया है। श्रीरेड्डी हाल ही में कास्टिंग काउच के खिलाफ बीच सड़क पर टॉपलेस होकर चर्चा में आईं थीं। सरोज खान के बयान से श्रीरेड्डी काफी नाराज हैं। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है- 'सरोज मैम आपके लिए मैंने रिस्पेक्ट खो दी है। बड़े होने के नाते आपको युवा अभिनेत्रियों को रास्ता दिखाना चाहिए। आप गलत रास्ता दिखा रही है कि उन्हें प्रोड्यूसर की नौकरानी बनाना होगा।'
सरेआम कपड़े उतारने वाली तेलुगु एक्ट्रेस पर दूसरी एक्ट्रेस ने लगाए ये आरोप, लीक किया नया वीडियो
बता दें कि मशहूर डांस डायरेक्टर सरोज खान ने कास्टिंग काउच (काम के बदले यौन संबंध बनाने) पर बात करते हुए विवादित बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सरोज खान ने कहा, 'ये चला आ रहा है, बाबा आजम के जमाने से। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। गवर्मेंट के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती।' सरोज खान ने आगे कहा, 'ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो। तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती तो नहीं आओगी। तुम्हारे पास आर्ट है तो तुम क्यों बेचोगी अपने आप को? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है।'