बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-इस दिग्गज रेसलर ने शेयर की रणवीर सिंह की जबरदस्त फोटो, दिया ये खास नाम
आज की 5 बॉलीवुड खबर: रेसलर ने रणवीर सिंह की यूं की तारीफ, इरफान ने की थी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद-पढ़ें
ठळक मुद्देआज ऋषि कपूर के निधन के महीने होने पर नीतू सिंह के दर्द छलका हैफिलहाल 2 का फेक कास्टिंग पर अक्षय कुमार का गुस्सा फूटा है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
इस दिग्गज रेसलर ने शेयर की रणवीर सिंह की जबरदस्त फोटो, दिया ये खास नाम
जॉन सीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की फोटो शेयर की हैं, लेकिन ये फोटो फोटोशॉप की हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उसमें लिखा- 'स्टोन कोल्ड सिंह'। खास बात ये है कि इस फोटो को देखकर खुद रणवीर भी इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं
सलमान खान ने पुलिसकर्मियों के लिए किया ये खास काम, खुश होकर महाराष्ट्र सीएम ने दिया धन्यवाद
एक्टर ने 1 लाथ सैनेटाइजर दान दिए हैं। जिसकी काफी तारीफ हो रही है।सलमान ने अपने इस नए ब्रैंड के 1 लाख हैंड सैनिटाइजर मुंबई पुलिस विभाग (Mumbai Police) में दान किया था। उनकी इस मदद को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ट्विटर पर उनका धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, "धन्यवाद सलमान खान, आपने मुंबई पुलिस को 1 लाख सैनिटाइजर का दान दिया, कोरोना के खिलाफ जंग।
'फिलहाल पार्ट-2' की फेक कास्टिंग पर सोशल मीडिया पर भड़के अक्षय कुमार, फैंस से की ये खास अपील
अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है। अक्षय ने कहा कि हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट 2 की कास्टिंग को लेकर फेक न्यूज चला रहे थे। हम, 'फिलहाल' की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रोड्क्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्तिगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरशिप फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्टिंग कर रही है।
Rishi Kapoor One Month Death Anniversary: ऋषि की याद में नीतू के छलके आंसू, फोटो शेयर कर लिखा- मैं जा चुका हूं...
नीतू ने कैप्शन में लिखा,"मुझे शुभकामनाएं दीजिए खुशी के साथ बिना किसी दुख या आंसू के मुझे हंसी के साथ अलविदा कीजिए ताकि उसे मैं अपने दिल में समेट लूं, जब मैं जा चूका हूं। नीतू का ये इमोशनल पोस्ट फैंस की आंखों में आंसू ला देने वाला है।
इरफान खान ने निधन से पहले इस तरह से की कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद, नहीं चाहते थे किसी को इस बात की लगे भनक
इस दुनिया से जाने से पहले इरफान ने आर्थिक मदद की थी। इस बात का खुलासा इरफान के एक दोस्त ने किया है।इरफान खान के जयपुर में रहने वाले करीबी दोस्त जियाउल्लाह ने इस बारे में बताया है। एक्टर के दोस्त का कहना है कि कोरोना वायरस की स्थिति में हम लोगों की मदद के लिए पैसा जमा कर रहे थे।