लाइव न्यूज़ :

TIGP 2023: ग्रैंड फिनाले में कई महिलाओं ने किया कमाल, मिनिषा लांबा ने की शिरकत, देखें विजेता महिला की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2023 19:58 IST

TIGP 2023: सीज़न 2 का अंतिम चरण था, जिसमें 32 महिलाएं शामिल हुईं, जो 23 मार्च को दो चरणों में चयनित हुई थीं।

Open in App
ठळक मुद्देमहिलाओं के 4 दिनों तक अलग-अलग चैलेंज और टास्क हुए।महिलाओं द्वारा रैम्प वॉक का भी प्रदर्शन हुआ

TIGP 2023: कला एक रंगीन और सुंदर दुनिया है, जो विभिन्न रूपों में प्रकट किया जाता हैं। इसके अंतर्गत रंग, आकृति, आभास के माध्यम से व्यक्ति अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है, बदलते समय के साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में लोगों की रुचि बढ़ती दिखाई दी हैं।

जहां मॉडल्स फिजिकल एपीरेंस के साथ-साथ अच्छी अभिव्यक्ति क्षमता, गतिविधियों का अच्छा नियंत्रण, शारीरिक संतुलन, उच्च कला और आकर्षक भावनाओं के साथ सुसज्जित होते हैं। उनके शानदार स्वभाव का रैंप पर उन्हें एक अलग लुक देता है जो दर्शकों के दिलों में उत्साह का संचार करता है, उनके शानदार स्वभाव का रैंप पर उन्हें एक अलग लुक देता है।

इसी क्षेत्र में TIGP उन सभी कलाकारों के लिए बेहद बेहतर मंच साबित हुआ हैं। 10 से 13 अप्रैल को TIGP द्वारा आयोजित होने वाले इवेंट का ग्रैंड फिनाले नवी मुंबई के "हाउस ऑफ लॉर्ड्स" में हुआ। यह सीज़न 2 का अंतिम चरण था, जिसमें 32 महिलाएं शामिल हुईं, जो 23 मार्च को दो चरणों में चयनित हुई थीं।

इस इवेंट में शामिल महिलाओं के 4 दिनों तक अलग-अलग चैलेंज और टास्क हुए, जहां उनके नैतिक और शारीरिक दोनों तरह के टेस्ट किए गए, फाइनल में शामिल होने वाली महिलाओं द्वारा रैम्प वॉक का भी प्रदर्शन हुआ, जो इस कार्यकर्म में चार चांद लगाने जैसा था।

इस भव्य कार्यक्रम में मिनिषा लांबा, मैथिली भोसेकर, जुई पगनीस, श्रीकांत कामत जैसे मुख्य चेहरे मुख्य अतिथि के तौर पर शमिल हुई। साथ ही अन्य इंटरनेशनल मॉडल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगाकर शोभा बढ़ाई।

विजेताओं की बात करे तो टीन इंडिया की विजेता सांगली की सेजल पाटिल रहीं, मिस इंडिया की विजेता प्रसस्या रहीं, जो गुजरात से हैं और वहीं सानिका लहाने मिसेज इंडिया की रेस में आगे रहीं तथा रोज़ीना राणा भी मिसेज इंडिया एलीट विनर रहीं। पहले सीजन के सफ़ल होने के बाद दूसरे सीजन तक का सफर टीआईजीपी (TIGP) के लिए बेहद शानदार रहा।

डॉ.स्वरूप पुराणिक द्वारा स्थापित यह कंपनी अपने लक्ष्य से कई कदम आगे बढ़ चुकी हैं। साथ ही इस कंपनी ने हमेशा से ही कला को प्रथमिकता दी हैं और इसका काफ़ी ध्यान रखा है कि कला की खोज में किसी तरह का भेदभाव ना दिखे। समाजिक रूप से जुड़ी TIGP कई कलाकारों को उनकी कला  के अनुसार मौका दे चुकी हैं, हाल ही में सीजन 1 के कांटेस्ट के साथ ही वेब सीरीज को बनाया गया था।

डॉ. स्वरूप पुराणिक ने TIGP की शुरुआत 2019 में की। TIGP का मकसद ऐसे कलाकारों को बढ़ावा देना था, जिनमे जुनून हो भले ही वे किसी भी वर्ग से क्यों ना हो। उन कलाकारों को परिपूर्ण ट्रेनिंग के साथ उन्हे तैयार कर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना ये इनका सबसे विशेष ध्येय था।

आज डॉ. स्वरूप पुराणिक TIGP के माध्यम से कई कलाकारों को ऐसा मंच प्रदान कर चुके हैं, जहां से लोग अपने सपने पूरे कर सके, अपने सीज़न 1 की सफ़ल समाप्ति के बाद TIGP अपने सीज़न 2 के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।

टॅग्स :मुंबईहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...