नई दिल्ली: 'टाइगर 3' के ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की वजह काफी अहम हैं क्योंकि इसमें केट्रीना कैफ टॉवल में फाइट करती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर इस दृश्य पर अब कमेंट कर रहे हैं।
यह लगभग पांच मिनट का एक्शन मोड है, जिसमें वो हमलावर महिला से दो-दो हाथ करती हुई नजर आ रही है। उनका यही एक्शन ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है। इसपर यूजर कुछ इस तरह कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजत नाम के यूजर ने लिखा, "कैटरीना कैफ का एक्शन बेजोड़ है"।
वहीं, दूसरे यूजर ने एक्स पर ट्रेलर का वीडियो शेयर कर कहा, "यह टॉवल फाइट हर किसी के होश उड़ा देगी"
'टाइगर 3' में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर करने के लिए सलमान खान ने बॉडीबिल्डिंग, मेकअप पर महीनों काम किया। लेकिन, कैटरीना ने सिंपल टॉवल फाइट ने सारी लाइमलाइट बटोर ली।
फिल्म में मुख्य भूमिका में कैट्रीना के साथ सलमान खान अभिनय कर रहे हैं। दूसरी तरफ इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखेंगे। फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी है। यह टाइगर सीक्वल की तीसरी फिल्म है, इससे पहले एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है।
खबरों की मानें तो साल की शुरुआत में शाहरुख खान अभिनय में बनी पठान की तरह ही टाइगर 3 में सलमान भी कुछ उसी तरह से फाइट करते हुए नजर आने वाले हैं। टाइगर 3 इस साल की 10 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी। यह पहले शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे दो दिन आगे रविवार तक बढ़ा दिया गया है।
नवंबर में कई पर्व एक साथ भारत में मनाए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए यशराज फिल्म प्रोडेक्शन ने इस डेट को तय किया है। बताते चले कि 13 नवंबर को अमावस्या पड़ रही है, जबकि गोवर्धन पूजा और गुजराती नया साल 14 नवंबर को पड़ने वाला है।