13 सालों से दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय बना हुआ है। इस दौरान शो में कई किरदार नजर आ चुके हैं और लगभग हर किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया है। भिड़े, जेठालाल, दयाबेन, नट्टू काका, अब्दुल, बावरी के अलावा शो से जुड़े एक और अहम किरदार है जो काफी साल से शो में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन अब उनके वापसी की खबर आ रही है।
दरअसल जिस किरदार की बात की जा रही है वह रीटा रिपोर्टर हैं जो तारक मेहता के उल्टा चश्मा में महत्वपूर्ण करैक्टर है। शुरुआती एपिसोड में यह किरदार शो से जुड़ा हुआ था लेकिन पिछले कुछ सालों से किरदार शो से अलग था। इस रोल को पिछले कई सालों से प्रिया आहूजा ने निभाया है। 2019 में मां बनने का कारण वह काफी समय से छुट्टियों पर थे लेकिन बीते हफ्ते उन्हें शो में फिर से देखा गया और फिर से सभी वही किरदार को पसंद करने लगे। पिछले हफ्ते Covid-19 वैक्सीन स्पेशल एपिसोड में प्रिया अहूजा रीटा रिपोर्टर के रोल में दिखाई पड़े।
आपको बता दें कि प्रिया अहूजा तारक मेहता के उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है। जब प्रिया की शो में वापसी हुई तो मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की थी। प्रिया भले ही अब तक शो से दूर रही है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस शो के दूसरे कलाकारों से भी जुड़ी हुई हैं।