कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। ऐसे में यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की चर्चा हर जगह हो रही है। एनकाउंटर को लेकर बॉलीवुड में भी कई फिल्में बन चुकी हैं। जानिए एनकाउंटर पर आधारित इन फिल्मों के बारे में।
शूटआउट एट वडाला
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म शूटआउट एट वडाला एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जोकि साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में गैंगस्टर का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया था, जिसका नाम मन्या सुर्वे था। फिल्म में मन्या सुर्वे की खुद की एक अंडरवर्ल्ड टीम होती है, जिसके जरिए वो कई सारे अपराधों को अंजाम देता है। मगर फिल्म के आखिरी में मुख्य किरदार का पुलिस एनकाउंटर कर देती है।
अब तक छप्पन
नाना पाटेकर फिल्म अब तक छप्पन में मुख्य भूमिका में थे। नाना पाटेकर ने इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया, जोकि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने थे। फिल्म की कहानी मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पर आधारित थी। ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी।
सिंबा
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंबा भी एनकाउंटर पर आधारित फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल में थे। फिल्म में रणवीर एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में थे, जोकि अपनी बहन के साथ हुए रेप और उसकी मौत का बदला लेता है। फिल्म में रणवीर दोषियों को एनकाउंटर में मार गिराते हैं।
एनकाउंटर: द किलिंग
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म एनकाउंटर: द किलिंग में नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर के आसपास ही घूमती है। इंस्पेक्टर एक लड़के मां-बाप की तलाश में घूमता, जिसका पुलिस एनकाउंटर कर दिया जाता है।
बाटला हाउस
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस भी एनकाउंटर पर आधारित है। जॉन अब्राहम इस फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे। उनका रोल पुलिस अफसर संजीव कुमार यादव पर बेस्ड था।
खाकी
फिल्म खाकी में अजय देवगन ने पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था, जोकि खुद एक खलनायक होता है। ऐसे में फिल्म के आखिरी में अजय देवगन का एनकाउंटर कर दिया जाता है।