लाइव न्यूज़ :

THE KAPIL SHARMA STORY: पन्नों में दर्ज हुई कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के संघर्ष की कहानी, ट्विटर पर बोल रहे ऐसी बात

By अनिल शर्मा | Updated: August 10, 2021 09:30 IST

THE KAPIL SHARMA STORY: इस किताब की भूमिका सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लिखी है। इसके साथ ही पुस्तक में अर्चना पूरन सिंह, सोनू सूद, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवती, श्रुति सेठ, प्रणय परमार, सुफियान सिद्दीकी और कई अन्य हस्तियों ने भी उनके साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइस पुस्तक को अजिताभा पब्लिशर्स के तहत प्रकाशित किया गया हैपुस्तक से अर्जित की जाने वाली सभी रॉयल्टी देश भर के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को दान कर दी जाएगीकिताब की भूमिका सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लिखी है

THE KAPIL SHARMA STORY:  कपिल शर्मा आज ना सिर्फ एक नाम है बल्कि एक ब्रांड का रूप ले लिया है। टीवी पर बहुत से कॉमेडी शोज आए और बहुत से कॉमेडिन आए लेकिन जो मकाम कपिल शर्मा ने हासिल किया वो किसी और के हिस्से नहीं आया। अब तक पंजाब से मुंबई तक के उनके संघर्ष की कहानी छिटपुट रूप में इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं लेकिन अब मुकम्मल किताब के रूप में इन्हें दर्ज किया जा चुका है। और ये कारनामा किया है जमशेदपुर के लेखक अजिताभ बोस ने।

अजिताभ बोस कई विषयों पर किताब लिख चुके हैं। और उनकी हालिया पुस्तक कपिल शर्मा के संघर्ष के उपर है। पुस्तक का नाम -THE KAPIL SHARMA STORY है जिसमें कहानी की शुरुआत उस बिंदु से होती है जब उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी। इस किताब की भूमिका सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लिखी है। इसके साथ ही पुस्तक में अर्चना पूरन सिंह, सोनू सूद, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवती, श्रुति सेठ, प्रणय परमार, सुफियान सिद्दीकी और कई अन्य हस्तियों ने भी उनके साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए हैं।

कपिल शर्मा के संघर्ष को बयां करती इस किताब को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। इस पुस्तक के बहाने कपिल के फैंस उनकी कामयाबी और संघर्ष को अपने ही शब्दों में बयां कर रहे हैं। ट्विटर पर इस वक्त THE KAPIL SHARMA STORY ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा-कपिल शर्मा की कहानी पढ़कर बहुत मजा आने वाला है। मैं इसे ऑर्डर करने और जल्द से जल्द पढ़ने का इंतजार नहीं कर सकता। वहीं एक अन्य ने लिखा- कवर वास्तव में इतना अद्भुत लग रहा है! इस अद्भुत पुस्तक को पढ़ने के लिए उत्साहित हूं! रीट्वीट कीजिए अगर आप भी इस किताब का बेसब्री से पढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो!

एक यूजर ने लिखा- कोई भी फिल्मी बैकग्राउंडन नहीं, किसी बड़े बैनर का समर्थन नहीं, इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं, हमेशा नए निर्देशक नए कलाकारों के साथ काम किया। सच्चे अर्थों में एक सेल्फ मेड सुपरस्टार। लीजेंड।

बता दें इस पुस्तक को अजिताभा पब्लिशर्स के तहत प्रकाशित किया गया है। पुस्तक से अर्जित की जाने वाली सभी रॉयल्टी देश भर के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को दान कर दी जाएगी। अजिताभ द्वारा अब तक सात पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं। 'द यूट्यूब स्टार्स ऑफ इंडिया' के बाद यह उनकी दूसरी नॉन-फिक्शन किताब होगी। शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक होने के नाते, उन्होंने पहले उन्हें समर्पित एक पॉकेट बुक लिखी है, जिसकी खुद बॉलीवुड स्टार किंग खान ने प्रशंसा की थी।  वे भारत में पॉकेट बुक्स की अवधारणा को पेश करने वाले पहले लेखक हैं। 'पॉकेट-बुक्स के राजा' के रूप में जाने जाने वाले अजिताभ  को भारत की सबसे छोटी प्रेम-कथा पुस्तक लिखने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा चुका है।

टॅग्स :कपिल शर्माबॉलीवुड गॉसिपटेलीविजन इंडस्ट्रीधर्मेंद्र
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम