तमिल के फेमस एक्टर बाला सिंह का निधन हो गया है। एक्टर का निधन बुधवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट के चलते हो गया है। बाला को को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां इनका निधन हो गया है। एक्टर को फैंस ने पर्दे पर आखिरी बार फिल्म Magamuni में देखा था, जो सितंबर में रिलीज हुई थी।
खास बात ये है कि एक्टर ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वह ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल किया करते थे। बाला ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में Avatharam से की थी। तमिल फिल्मों में प्रसिद्धी पाने के बाद एक्टर ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया था।
एक्टर की Malamukalile Daivam, Uyarum Njan Nadake, जंगल बॉय और मुल्ला जैसी फिल्में शामिल हैं। बाला ने कमल हसन और मणि रत्न के साथ भी काम किया था। बाला तमिल टीवी शो का भी हिस्सा रहे और उन्होंने सूलम, रुद्रविनाई, नेल्ला नरस और आथिरा में काम किया।