इन दिनों सेलेब्स के बीच पिलो चैलेंज बड़ा ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी यह चैलेंज एक्सेप्ट किया और पिलो (तकिया) पहन कर उन्होंने अपना बेहद ही सिजलिंग फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस फोटो में तमन्ना फर्श पर सिर्फ पिलो पहने लेटी हुई दिख रही हैं।
तमन्ना ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं क्लब बेड जा रही हूं जहां डीजे पिलो और एमसी ब्लैकेंट परफॉर्म कर रहे हैं।' तमन्ना के इस तस्वीर से साफ है कि वह लॉकडाउन में बहुत कुछ मिस कर रही हैं। तमन्ना की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले योग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
उन्होंने रेड कलर की हाई हील भी पहनी हुई है।'बाहुबली' से देश के कोने-कोने में फेमस हुईं तमन्ना जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दकी स्टारर फिल्म 'बोले चूडि़यां' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहले मौनी रॉय नजर आने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनके वॉकआउट करने से तमन्ना की इसमें एंट्री हुई।