आर्टिकल 15 के बाद अब एक नई विषय की फिल्म थप्पड़ फैंस के सामने लेकर आए हैं अनुभव सिन्हा। ये फिल्म 28 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म महिला और पुरुष दोनों के बीच एक खास मैसेज देने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने ही फैंस के बीच खासा धमाल मचाया है। फिल्म की लेखक मृणमली लागू ने जेहन में उतर जाने वाले विषय को फैंस के सामने पेश किया है।
हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे शामिल हुए हैं। अब फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैन्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स आ रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’-
फिल्म थप्पड़ के जरिए से अनुभव सिन्हा ने समाज पर एक करारा थप्पड़ जड़ा है। समाज को एक आइना दिखाने की कोशिश डायरेक्टर ने की है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ एक महिला केंद्रित फिल्म है। फिल्म में बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है कि घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है। ये फिल्म काबिले तारीफ है। फिल्म लिंग भेदभाव हिंसा के खिलाफ है।