मुंबईः अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार मुंबई की एक विशेष अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले के सभी आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ साजिश रची और वे सभी एक कड़ी से जुड़े हुए हैं। अदालत का कहना था कि आर्यन खान अन्य ड्रग डीलरों के संपर्क में था जो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होते हैं और एनसीबी जांच करने की कोशिश कर रही है।
आर्यन खान, जिन्हें मुंबई अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था, को जमानत नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर किसी ने खुशी जाहिर की तो किसी ने एक 23 वर्षीय लड़के के साथ अन्याय की बात कही। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इसको लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। और लिखा कि 'कानून के शासन को बनाए रखने का आरोप लगाने वालों द्वारा कानून का आश्चर्यजनक त्याग!'
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री बिफर गए और अभिनेत्री को अर्बन नक्सली संबोधित करते हुए कहा कि जब कानून इनके पक्ष में नहीं होता है तो ये अपना रील चरित्र दिखाने लगते हैं। नहीं तो कहते हैं कि बाबा साहब का संविधान मेरा पवित्र ग्रंथ है। विवेेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा- जब कानून उनके पक्ष में नहीं होता है तो अर्बन नक्सली अपना रील चरित्र दिखाते हैं। नहीं तो मैं देश के कानून में विश्वास करता हूँ…. बाबा साहब का संविधान मेरा पवित्र ग्रंथ है। वो भी नौटंकी है। यह भी नौटंकी है।
विवेक अग्निहोत्री के इस जवाब पर स्वरा भास्कर खासे नाराज हुईं और उन्होंने फिल्ममेकर को उनसे दूर रहने की चेतावनी दे दी। स्वरा भास्कर ने साफतौर परविवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- विवेक मुझसे बात करने की कोशिश करना बंद करो। यह अब थोड़ा दयनीय हो रहा है।
स्वरा भास्कर के न्याय पर सवालिया निशान लगाने को लेकर विवेक ने लिखा, कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत नहीं दी, मैं इसका सम्मान करता हूं। कल अगर वे जमानत देते हैं, तो मैं उसका सम्मान करूंगा। मेरे पास तर्क हैं लेकिन मैं अपने तर्कों को देश के कानून से ऊपर नहीं रखता। जिस दिन मुझे लगेगा कि ये कानून ठीक नहीं हैं, मैं वहां शिफ्ट हो जाऊंगा जहां कानून मेरे लिए उपयुक्त हैं। लेकिन मैं कभी पाखंडी नहीं बनूंगा।