बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के सांसद सनी देओल का भला कौन दीवाना नहीं है। हाल ही में सनी ने अपने जीवन के कई किस्सों से पर्दा उठाया है। हाल ही में सनी इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में पहुंचे थे। जहां उनके कई सवाल पूछ गए और एक्टर ने बेवाकी सभी का जवाब भी दिया है।
यहां सनी से पूछा गया कि डर फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी आपसे (शाहरुख खान, निर्देशक फिल्म के) डरे-डरे रहते थे। इस पर सनी देओल ने कहा कि खैर उनको डर इसलिए होगा क्योंकि उनके अंदर कोई खोट होगी। इसके बाद वह जमकर हंसने लगे।
इसके बाद सनी से पूछा गया कि राजकुमार संतोषी से घायल जैसी सुपरहिट फिल्म आपके साथ की थी,लेकिन जिस दिन आपने काटा तो फिर फेक ही दिया तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि मैं हमेशा सोचता हूं कि एक दिन वो समझ जाएगा और वापसा आएगा। इसको कहने के बाद भी वह हंसने लगे। इस दौरान एक्टर ने कई अहम राज खोले हैं।