मुंबई के एक क्रूज शिप पर पार्टी के दौरान शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में ड्रग्स पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। एनसीबी की तरफ से बताया गया कि जांच के आधार पर आगे की छापेमारी की जा सकती है। इसी बीच क्रूज पार्टी को लेकर बॉलीवुड की तरफ से एक रिएक्शन सामने आया है। अभिनेता सुनील शेट्टी ने रविवार को कहा कि जिस जगह रेड होती है तो बहुत सारे लोगों को पकड़ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा अनुमान लगाते हैं कि उस बच्चे ने ड्रग्स लिया है या उस बच्चे ने ड्रग्स नहीं लिया है।
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि मैं सोचता हूं कि इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। बच्चे को सांस लेने का भी मौका दें हमारी फिल्म इंडस्ट्री पर जब भी कुछ होता है तो मीडिया टूट पड़ती है।हर एक के बारे में आप समझते हैं कि वह ऐसा ही होगा। बच्चों को एक मौका दे रिपोर्ट देने के लिए ताकि वो वास्तविक रिपोर्ट दे जब तक वह बच्चा है उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि मुंबई में क्रूस पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने इनके पास से नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। एनसीपी ने जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नूपुर सारिका, स्मिथ सिंह, मोहन जसवाल विक्रांत चोकर और गोमित चोपड़ा है।
एसएन प्रधान ने कहा कि हम इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं और एक्शन ले रहे हैं कि ड्रग जैसे चरस और एमडीएम पार्टी के लिए कहां से लाया गया था। चीफ ने बताया कि हम निष्पक्ष तरीके से काम कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में कुछ बॉलीवुड कनेक्शन यहां पर कुछ अमीर लोगों से हो सकते हैं। हमें कानून के दायरे में रहकर अपना काम करना होगा। उन्होंने बताया कि मुंबई में हम अपना काम जारी रखेंगे।