नई दिल्ली: इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी हिंदी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम और शरवरी की वेदा। इन तीनों फिल्में के एक ही दिन 15 अगस्त को रिलीज होने के कारण बॉक्स ऑफिस की जंग भी रोचक हो गई है। लेकिन ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक स्त्री फ्रैंचाइज की दूसरी फिल्म इस रेस में सबसे आगे है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी पहले दिन की एडवांस बुकिंग करीब 10 करोड़ रुपये है।
एडवांस बुकिंग के मामले में स्त्री-2 ने सलमान खान की टाइगर 3 और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा यह तीसरी बार है जब अक्षय और जॉन की फिल्में 15 अगस्त को टकराएंगी। इससे पहले गोल्ड-सत्यमेव जयते और मिशन मंगल-बाटला हाउस भी एक ही दिन रिलीज हुई थीं।
बुकमायशो के मुताबिक, 2,40,000 से ज्यादा यूजर्स ने स्त्री 2, वेदा के लिए करीब 30,000 और खेल खेल में के लिए 38,000 यूजर्स ने एडवांस बुकिंग की है। स्त्री-2 की निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी दिखाई देंगे।
चंदेरी गांव के निवासियों की भूमिका में ये सभी पिछली फिल्म में स्त्री नाम की एक प्रेत आत्मा से निबटते नजर आए थे। इस बार फिल्म में सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा। श्रद्धा कपूर इस फिल्म में भी दिखाई देंगी। सीक्वल में तमन्ना भाटिया भी हैं।
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पूरी सीरीज पर काम कर रही है। मैडॉक फिल्म्स ने इससे पहले स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या जैसी सफल फिल्में बनाई हैं। स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी। अब स्त्री- 2 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लोगों को एक बार फिर उसी रोमांच की उम्मीद है जो इसके पहले भाग में देखने को मिला था। संभावना जताई जा रही है कि दूसरे भाग में श्रद्धा कपूर की किरदार सरकटे के आतंक से चंदेरी के लोगों को बचाएगा।