Stree 2 Box Office Collection: 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 400 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है। स्वतंत्रता दिवस पर स्त्री 2 ने 51.8 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। रिलीज के 11वें दिन रविवार को फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की। टियर -2 और टियर -3 शहरों लंबे समय बाद किसी फिल्म के लिए ऐसी दीवानगी देखी जा रही है।
सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी से इसकी संभावनाएं और भी मजबूत होने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार स्त्री-2 ने दूसरे सप्ताह के अंत में शुक्रवार 19.30 करोड़, शनिवार 33.80 करोड़, रविवार 40.75 करोड़ बटोरे। पहले हफ्ते में फिल्म ने 307 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते के आखिरी तीन दिनों में 93.85 करोड़ बटोरे।
स्त्री-2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में चौंकाने वाले मूव में अक्षय कुमार और वरुण धवन भी दिखाई दिए हैं। स्त्री 2 निर्माता दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2018 में स्त्री से हुई थी और इसमें रूही, भेड़िया और मुंज्या भी शामिल हैं।
फिल्म की सफलता से इसके निर्माता भी उत्साहित हैं। जहां इसके पहले भाग में स्त्री के डर से चंदेरी गांव के लोगों को कांपते दिखाया गया था। वहीं दूसरे भाग में सरकटे के आतंक ने लोगों को खूब डराया। अब इसका तीसरा भाग लाने की तैयारी भी है। निर्माताओं ने 'स्त्री 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में ही इस बात का संकेत दे दिया है कि तीसरे भाग में अक्षय विलेन की भूमिका में होंगे।
मडोक फिल्म्स के बैनर तले बने स्त्री फ्रेंचाइजी अपनी तरह की अकेली फिल्म नहीं है। इस प्रोडक्शन हाउस ने हॉरर-कॉमेडी का पूरा यूनिवर्स तैयार करने की तैयारी की है। 'स्त्री 2' में जिस तरह भेड़िया की एंट्री दिखाई गई उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब अगली किश्तों में भी पिछली फिल्मों के किरदार दिखाई दे सकते हैं। दर्शकों को ये उम्मीद भी है कि मारवेल की तरह इस फ्रेंचाइजी में एक ही फिल्म में कई सुपरहीरो दिख सकते हैं।