श्रीनगर: सोशल मीडिया पर सोनू सूद के एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क किनारे एक चप्पल की दुकान पर पहुंचते हैं और चप्पल पर डिस्काउंट मांगने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद शमीम खान नाम के एक दुकानदार के पास पहुंचते हैं और उससे बातचीत करने लगते हैं । इस दौरान दुकानदार बताता है कि वह दस साल से चप्पलों की दुकान लगा रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर आधारित अपने प्रोजेक्ट के सिलसिले में सोनू सूद इस समय श्रीनगर में मौजूद हैं। अभिनेता ने इस वाकए का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा है , 'हमारा चप्पल शोरूम, मेरे नाम पर 20% की छूट' । वीडियो में सोनू ने इस सेल्समैन का नाम शमीम खान बताया है।
वीडियो में सोनू दुकान पर लगे सभी चप्पलों की तारीफ करते हुए उनके दाम पूछते हैं तो ये जानकर उन्हें आश्चर्य होता है सभी एज ग्रूप के लोगों के लिए इन चप्पलों का दाम केवल 50 रुपये है। वीडियो में सूद ने शमीम से चप्पलों पर अपने नाम पर छूट देने के बारें कहते हैं तो शमीम जवाब में कहता है कि जो आपके नाम पर यहां आएगा उसे हम 20% की छूट देंगे।
वहीं सोनू हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और आए दिन वह अपने सोशल अकाउंट से कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। बतादें कि सोनू का एक गाना 'साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस गाने के वीडियो में सोनू निधि अग्रवाल के साथ नजर आने वाले हैं। इस सॉन्ग की शूटिंग पंजाब में की गई है। वहीं गाने को टोनी कक्कर ने गाया और फराह खान ने इसका निर्देशन किया है।