मुंबईः प्रसिद्ध कोरियोग्राफर शिवशंकर मास्टर COVID19 से जूझ रहे हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शिवशंकर का हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि उनका परिवार अस्पताल के खर्चों का भुगतान करने में असमर्थ हैं। ऐसे मं सोनू सूद मदद को आगे आए हैं। इस बात की जानकारी सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए दी है जिसमें उन्होंने कहा कि वह परिवार के संपर्क में हैं और उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि शिवशंकर के बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हैं।
मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि यह काफी दुखद है कि शिवशंकर मास्टर के साथ उनका बेटा भी कोविड से जूझ रहा है। उन्होंने इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों से मास्टर की मदद के लिए आगे आने का अनुरोध किया है। सोनू सूद ने कहा, मैं इंडस्ट्री के अन्य लोगों से मदद करने के लिए आगे आने का मेरा विनम्र अनुरोध है। मैं अपना काम कर रहा हूं और सभी को भी करना चाहिए।
बता दें, शिव शंकर मास्टर ने तेलुगु और तमिल में 'थाना सेरंधा कूट्टम' और 'सरकार' जैसी कई फिल्मों में भी अभिनय किया है।