लाइव न्यूज़ :

#Metoo मूवमेंट पर सोनम कपूर ने कहा, राजकुमार हिरानी पर इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं

By भाषा | Updated: January 31, 2019 19:58 IST

‘वीरे दी वेडिंग’ की अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर बात करते समय किसी को भी धैर्य बरतना चाहिए और बेहतर समझ होनी चाहिए।

Open in App

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने बुधवार को कहा कि वह ‘मी टू’ मुहिम का समर्थन करती हैं लेकिन उनका मानना है कि फिल्मकार राजकुमार हिरानी के मामले में इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं है। हिरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

हिरानी ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के सह निर्माता हैं लेकिन ‘हफपोस्ट इंडिया’ में उनके खिलाफ एक लेख छपने के बाद फिल्म से उनका नाम हटा लिया गया है। लेख में दावा किया गया है कि ‘संजू’ में सहायक के तौर पर काम कर चुकी एक महिला के साथ हिरानी ने फिल्म के सेट पर उसका यौन उत्पीड़न किया। ‘संजू’ में सोनम ने छोटी सी भूमिका निभायी है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीटीआई-भाषा के संवाददाता ने जब इस बारे में सवाल किया तो सोनम ने कहा, ‘‘मैं ‘मी टू’ मुहिम की समर्थक हूं। यह बहुत अहम सवाल है... इस बारे में बात करने का यह कोई सही मंच नहीं है क्योंकि हमारी फिल्म भी इस मुहिम की तरह ही अहम है।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं राजू (राजकुमार) हिरानी को बहुत अच्छी तरह जानती हूं। मैं उन्हें कई साल से जानती हूं। बतौर फिल्मकार और एक शख्स के तौर पर मेरे दिल में उनके लिये बहुत सम्मान है। मुझे लगता है कि हम सभी को फैसला अभी सुरक्षित रखना चाहिए और इस बारे में कुछ भी कहने से पहले बहुत जिम्मेदारी बरतनी चाहिए... क्योंकि हम इस आंदोलन को पटरी से नहीं उतारना चाहते।’’ 

सोनम इससे पहले ‘मी टू’ आंदोलन के समर्थन में अपनी आवाज उठा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बारे में अधिक समझ पैदा करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया और तमाम पत्रकार यह नहीं समझते कि कलम की कितनी अहमियत है, आपकी आवाज की कितनी अहमियत है और यह किसी शख्स की निजी जिंदगी को बना और बिगाड़ सकती है। इसलिए थोड़ा ठहरिये और पूरी छानबीन कीजिए और पूछिए कि वाकई में क्या हो रहा है, फिर समझिए कि वास्तव में क्या चल रहा है। मैं वादा करती हूं कि फिल्म के रिलीज होने के बाद मेरे पास कहने के लिये कुछ होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि चीजें अभी साफ नहीं हैं इसलिए किसी को फंसाने वाले लेख मत लिखिए और ना ही किसी की जिंदगी से खिलवाड़ कीजिए। ऐसी चीजें इस मुहिम को पूरी तरह से पटरी से उतार देंगी।’’ 

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से महिलाओं में यकीन करना चाहती हूं लेकिन सोचिए अगर यह बात सच नहीं हुई तो इस आंदोलन के लिये यह कितना बुरा होगा। खासकर तब जब यह राजू हिरानी जैसी शख्सियत से जुड़ा हो।’’ 

‘वीरे दी वेडिंग’ की अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर बात करते समय किसी को भी धैर्य बरतना चाहिए और बेहतर समझ होनी चाहिए। 

टॅग्स :सोनम कपूरराजकुमार हिरानी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीसोनम कपूर ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, बेबी बंप दिखाते हुए कैप्शन लिखा- 'मदर'

बॉलीवुड चुस्कीसोनम कपूर ने रोमांटिक नोट के साथ पति को विश की वेडिंग एनिवर्सरी, बेटे वायु संग शेयर की परफेक्ट फैमिली पिक्चर

बॉलीवुड चुस्कीInternational Women's Day 2024: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपने दम पर बनाई पहचान, स्टारडम ऐसा कि फीके लगते हैं मेल एक्टर

बॉलीवुड चुस्कीअनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में बॉलीवुड कपल्स का रोमांटिक अंदाज, तस्वीरों ने जीता दर्शकों का दिल

बॉलीवुड चुस्की... 'मेरे पापा शराब नहीं पीते', 67 साल के अनिल कपूर की जवानी का राज, बेटी ने खोल दिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया