बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने बिंदास अंदाज और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। वह कभी भी किसी मुद्दे पर बोलने से हिचकती नहीं हैं। सोनम ने इस बार लिंग समानता के बारे में बोला है। सोनम ने कहा है कि लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है।
सोनम ने शुक्रवार 2 फरवरी को कनाडा की सीनेट की एक पोस्ट को रिट्वीट किया। रिट्वीट कर उन्होंने लिखा कि, इसमें बताया गया है कि कनाडा की सीनेट ने देश के राष्ट्रीय गान से 'बेटों' शब्द को हटाकर इसे लिंग-तटस्थ शब्द 'हम' कर दिया है। इसकी प्रशंसा करते हुए सोनम ने ट्वीट किया, "लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है और हम (महिलाओं) समान अधिकारों के हकदार हैं। खुशी है कि कनाडा ने यह कदम उठाया है।"