लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी शिपिंग कंपनी ने सोनम कपूर के पति पर लगाया टैक्स चोरी का आरोप, आनंद आहूजा ने बताया निराधार

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 14, 2022 16:33 IST

बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पर अमेरिका की एक शिपिंग कंपनी ने टैक्स और कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ऐसे में आनंद आहूजा ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

Open in App
ठळक मुद्देवहीं, आनंद आहूजा ने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पर अमेरिका की एक शिपिंग कंपनी ने टैक्स चोरी का आरोप लगाया है

मुंबई: एक अंतरराष्ट्रीय शिपिंग कंपनी ने बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। बता दें कि कंपनी ने आहूजा पर टैक्स और कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हालांकि, आनंद आहूजा का खुद इस मामले को लेकर बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

बता दें कि आनंद आहूजा और अमेरिका की शिपिंग कंपनी के बीच हाल-फिलहाल में ट्विटर वॉर देखने को मिली। दरअसल, आहूजा ने इस साल के शुरुआती महीने में एक कंपनी द्वारा शिपमेंट में देरी को लेकर ट्विटर पर त्वोत्टर किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "क्या कोई MyUS पर किसी को जानता है? मुझे हाल ही में भयानक अनुभव हुआ है। वो अनुचित तरीके से आइटम दे रहे हैं, फॉर्मल पेपरवर्क को खारिज कर रहे हैं और किसी भी तर्क को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं।"

वहीं, आहूजा के इस ट्वीट के सामने आती ही पहले तो शिपिंग कंपनी उनसे माफी मांगते हुए एक ट्वीट करती है। इसके साथ ही उन्हें कंपनी के कस्टमर सर्विस स्पेशलिस्ट या लाइव चैट की मदद लेने की सलाह भी देती है। मगर बाद में कंपनी इसी सिलसिले में एक और ट्वीट करती है, जिसमें लिखा होता है, "यह ग्राहक सेवा की गुणवत्ता, नई नीतियों, या आइटम को अनुचित तरीके से रखने का मामला नहीं है जैसा कि ट्वीट किया गया था। मिस्टर आहूजा ने ईबे पर खरीदे गए स्नीकर्स के लिए भुगतान की गई कीमत को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कम शुल्क और टैक्स का भुगतान करना होगा।"

अपनी बात को जारी रखते हुए कंपनी ने ट्वीट में लिखा, "छेड़छाड़ किए गए चालान उन कीमतों को सूचीबद्ध करते हैं जो माल के लिए उनके द्वारा भुगतान किए गए मूल्य से 90% तक कम थीं। जबकि हमारी नीति ग्राहकों की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की है, हमारा कर्तव्य है कि हम नियामक अनुपालन को बनाए रखें।" बता दें कि शिपिंग कंपनी ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट किए थे। ऐसे में कंपनी अपने तीसरे ट्वीट में लिखती है, "सीधे शब्दों में कहें, तो अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट भेजते समय सटीक जानकारी प्रदान करना हमारा कानूनी दायित्व है। MyUS और मिस्टर आहूजा दोनों अंतरराष्ट्रीय निर्यात नियमों के अधीन हैं, और हम उनका पालन करने का इरादा रखते हैं।"

ऐसे में जब अपने ट्वीट में शिपिंग कंपनी ने आनंद आहूजा पर गलत इनवॉइस जमा करने के आरोप लगाए, तब वो और भड़क गए। इसी सिलसिले में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आपको अपने निराधार आरोपों को देखना चाहिए। आप ही थे जिन्होंने पीडीएफ रसीदों और बैंक विवरणों को मान्य करने से इनकार कर दिया था ताकि आप मुझसे अधिक शुल्क ले सकें और विलंब शुल्क अर्जित करने के लिए मेरे सामान को लंबे समय तक रोक सकें।"

टॅग्स :आनन्द आहूजासोनम कपूर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीसोनम कपूर ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, बेबी बंप दिखाते हुए कैप्शन लिखा- 'मदर'

बॉलीवुड चुस्कीसोनम कपूर ने रोमांटिक नोट के साथ पति को विश की वेडिंग एनिवर्सरी, बेटे वायु संग शेयर की परफेक्ट फैमिली पिक्चर

बॉलीवुड चुस्कीInternational Women's Day 2024: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपने दम पर बनाई पहचान, स्टारडम ऐसा कि फीके लगते हैं मेल एक्टर

बॉलीवुड चुस्कीअनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में बॉलीवुड कपल्स का रोमांटिक अंदाज, तस्वीरों ने जीता दर्शकों का दिल

बॉलीवुड चुस्की... 'मेरे पापा शराब नहीं पीते', 67 साल के अनिल कपूर की जवानी का राज, बेटी ने खोल दिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया