लाइव न्यूज़ :

जब विदेशी जमीं पर आनंद ने किया था सोनम कपूर को प्रपोज, पढ़ें दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 8, 2020 10:49 IST

सोनम कपूर और आनंद अहूजा का प्यार साल 2014 में शुरू हुआ था। जब दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों की इस पहली मुलाकात का श्रेय दोनों के दोस्त परनिया कुरैशी को जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देबॉलीवुड की 'आयशा' यानी सोनम कपूर की शादी को आज पूरे दो साल हो गए हैं।सोनम कपूर ने आज ही के दिन आठ मई 2018 को पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी कर ली थी

बॉलीवुड की 'आयशा' यानी सोनम कपूर की शादी को आज पूरे दो साल हो गए हैं। सोनम कपूर ने आज ही के दिन आठ मई 2018 को पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। दिल्ली के बिजनेस मैन आनंद अहूजा के साथ सोनम कपूर की शादी का बज्ज बीते साल से था। शादी के बाद से ही दोनों कपल ज्यादातर एक साथ देखें जाते हैं। बॉलीवुड के इस क्यूट कपल की लव स्टोरी भी काफी क्यूट और सिंपल है। आज इनकी शादी की पहली एनीवर्सरी पर जानिए इनकी खूबसूरत लव स्टोरी। 

दोनों का इश्क नहीं छुपा

सोनम और आनंद लाख मना कर लें कि वह  किसी रिलेशनशि‍प में नहीं हैं लेकिन सच ही कहते हैं कि इश्क छिपाए नहीं छिपाता।अक्सर ही वह अपने दिल्ली के बिजनेसमेन बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ देखी जाती थीं। आनंद की एक क्लोदिंग कंपनी है और अब तो पूरा कपूर परिवार उनका ही ब्रांड पहने हुए नजर आता रहा है। फ‍िल्‍म नीरजा के लिए सोनम को मिले नेशनल अवॉर्ड की सेरेमनी में वह भी कपूर परिवार के साथ पहुंचे थे तो श्रीदेवी के निधन के समय भी वह उनके करीब ही रहे। ऐसे में साफ देखा जा सकता है भले ही कभी इन्होंने खुलेतौर पर ना कहा हो कि ये एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन इनका प्यार फैस को अब आंखों में दिख जाता था।

कब किया प्रपोज

हर एक के लिए एक सवाल है कि आखिर दिल्ली के बिजनेस मैन आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को कब और कहां प्रपोज किया था। ऐसे में सूत्रों की मानें तो  जुलाई 2014 में आनंद ने सोमन को प्रपोज किया था। सोनम से हाले दिल बयां करने के लिए आनंद ने विदेशी जमीं को चुना था।  हालांक‍ि हां करने में सोनम ने कुछ महीने का वक्‍त लगा लेकिन आखिर में सोनम ने हजारों का दिल तोड़कर बिजनेस मैन का हाथ थामने के लिए हामी भरी थी।

जब साथ-साथ नजर आने लगे दोनों

सोनम और आनंद ने शुरु  में अपने रिश्ते को मीडिया से काफी दूर रखा था।  रुस्तम फिल्म की एक पार्टी में पहली बार दोनों को साथ देखा गया था। वहीं, उसके बाद उनकी बहन रिया ने अपनी फैमिली पिक्चर शेयर की थी जिसमें आनंद भी साथ नजर आए थे जिसके बाद इनके ना बोले ही सभी को रिश्ते के बारे में पता लग गया। उनका रिश्ता एक खुली किताब हैं, लेकिन दोनों ने वास्तव में इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। दोनों कई मौकों पर एक साथ नज़र आते हैं और एक-दूसरे के साथ प्यारा समय बिताते हैं। सोनम की इन्स्टाग्राम कहानियां और फ़ीड यह सबूत है कि दोनों एक-दूसरे का साथ कितना पसंद करते हैं।

घर वालों की हैं पसंद

सोनम कपूर की हां के बाद  कपूर पर‍िवार में आनंद को आसानी स्‍वीकार कर ल‍िया गया। कहते हैं सोनम के परिवार ने सभी आनंद को खासा पसंद करते हैं। खासकर सोनम की मम्मी जिनको वह सबसे पहले पसंद आए थे। अक्सर वह जिस तरह से सोनम के परिवार के साथ जिस तरह से साथ नजर आते हैं उससे साफ है कि किस कद्र सोनम के परिवारवाले उनको पसंद करते हैं।

 

जानें कौन है सोनम के होने पति

कपूर के ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा पेशे से दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। आनंद का Bhane नाम के कपड़ों का एक बड़ा ब्रांड है। दिल्ली के रहने वाले आनंद इसके साथ ही शाही एक्पोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं जो उनका फैमिली बिजनेस है। आनंद अहूजा देश के पहले शू स्टोर के भी फाउंडर हैं। स्टोर का नाम है 'वेज-नॉन वेज'। इतना ही नहीं सोमन के कथित प्रेमी आनंद अहूजा अपने फैमिली बिजनेस 'शाही एक्सपोर्ट्स' के एमडी हैं। आनंद आहूजा ने अमेरिका की अमेजन कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम किया है। 

टॅग्स :सोनम कपूरआनन्द आहूजाबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...