ट्विटर पर इन दिनों #SareeTwitter छाया हुआ है। जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर अपनी फोटो खिंचवा रही हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर राजनीति की महिलाएं शामिल हो गई हैं। अब सोनम कपूर ने खास अंदाज में अपनी फोटो शेयर की है।
सोनम ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की हैं। जिसमें वह अपने बचपन की और अभी की साड़ी पहने फोटो शेयर की हैं। बचपन की फोटो में सोनम मे कलरफुल साड़ी पहनी है जिसमें वे बहुत छोटी हैं।
वहीं दूसरी फोटो में सोनम ने लाइट पर्पल कलर की साड़ी को ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना है। जो अभी की है। इसमें वे अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। सोनम ने इस फोटो को शेयर करते हु्ए लिखा है कि #साड़ीट्विटर तब और अब।
सोनम की ये फोटो फैंस को जमकर पसंद आ रही है। इससे पहले हाल ही में प्रियंका गांधी ने साड़ी में ट्विटर पर एक फोटो ट्रेंड पर शेयर की । प्रियंका ने 22 साल पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि मेरी शादी के दिन सुबह की पूजा के दौरान की 22 साल पुरानी फोटो।