सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तारीख आ गई है। एक वेबासइट को दिए इंटरव्यू में राहुल ने दिशा संग शादी की तारीख की घोषणा की है। सिंगर के मुताबिक वह 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। राहुल वैद्य ने इसके साथ ही कहा, 'दिशा और मैं हमेशा सादगीपूर्ण शादी के पक्ष में रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे करीबी हमारे इस खास दिन पर हमें आशीर्वाद दें। शादी रीति-रिवाजों के साथ होंगी और हम समारोह में गुरबानी शबद भी गाएंगे।'
वहीं, दिशा ने कहा, 'मेरा विचार है कि शादी एक बहुत निजी मामला है। जिसमें दो लोगों और उनके परिवारों का मिलन होता है। मैंने हमेशा एक सादगीपूर्ण समारोह की कामना की है और मुझे खुशी है कि हम इसी तरह आगे बढ़ रहे हैं।' गौरतलब है कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के घर के अंदर प्रपोज किया था। दिशा को राहुल ने उनके जन्मदिन पर अलग ही अंदाज में बधाई दी थी शादी के लिए मनाया था।
राहुल ने दिशा को ऐसा किया था प्रपोज
शो के अंदर राहुल ने अपनी एक सफेद रंग की टीशर्ट पर लाल रंग की लिप्सटिक से लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे दिशा... मैरी मी (मुझरे शादी कर लो)’। राहुल द्वारा ऐसा प्रपोजल पाकर सब लोग हैरान थे। इसके बाद वैलेंटाइन्स वाले दिन दिशा को बिग बॉस हाउस में बुलाया गया और उन्होंने राहुल के प्रपोज़ को एक्सेप्ट कर लिया।
राहुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दिशा से उनकी शादी वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक होगी। इसके साथ ही गुरबानी सेरेमनी शब्द भी की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। राहुल वैद्य कहा कि मैं और दिशा दोनों चाहते हैं कि शादी में कुछ ही करीबी मेहमानों को ही बुलाया जाए।