सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्टर के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है। अब दोनो स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।
ऐसे में हाल ही में दोनों कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपने दिल के राज खोले हैं। इन दौरान दोनों स्टार्स से पूछा गया कि वह किसको किडनैप करना चाहते हैं।
इस पर परिणीति ने हंसते हुए सैफ अली खान का नाम लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं करीना को भी बता चुकी हूं कि मैं सैफ को कितना पसंद करती हूं। वहीं सिद्धार्थ ने करीना के बेटे तैमूर का नाम लिया। सिद्धार्थ ने कहा कि वह तैमूर को किडनैप करना चाहते हैं।