लाइव न्यूज़ :

शेरशाहः कारगिल में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्माए गए हैं एक्शन सीन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कठिन परिस्थितियों में भी पूरी की शूटिंग

By अनिल शर्मा | Updated: August 7, 2021 14:51 IST

इस साल का स्वतंत्रता दिवस , वीरता, प्रेम और बलिदान की एक अविश्वसनीय कहानी का गवाह बनेगा। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित,   धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, शेरशाह कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है।

Open in App
ठळक मुद्दे शेरशाह कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित हैइस फ़िल्म की शूटिंग के कुछ सीन कारगिल में शूट किए गएअमेजॉन ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' का वैश्विक प्रीमियर 12 अगस्त, 2021 को होगा

मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की कहानी पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।  बता दें कि इस फिल्म के ज्यादातर तीव्र एक्शन सीन कारगिल में शूट किए गए है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वहां के विषम परिस्थितियों वाले मौसम में भी बड़े पैमाने के एक्शन सीन को शूट किया। फिल्म ज्यादा से ज्यादा रियल और विश्वसनीय लगे, इसलिए फिल्म के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग कारगिल में लगभग 14,000 फीट की ऊंचाई पर किया गया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और उसे बखूबी पूरा भी किया। फिल्म के सीन कहीं से भी दर्शकों को ना खटके, इसके लिए सिद्धार्थ ने सभी भारी हथियारों को खुद ही संभाला और एक्शन दृश्यों को शूट किया। ऊंचाई की वजह से ऑक्सीजन की कमी के कारण सेट पर किसी भी चोट से उबरना काफ़ी मुश्किल था, लेकिन सिद्धार्थ ने चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी पूरे समर्पण के साथ स्टंट एक्शन सीन पूरे किए।

 फिल्म के ट्रेलर से सिद्धार्थ की कड़ी मेहनत दिखाई देती है। इससे पता चलता है कि टीम ने निश्चित रूप से कुछ यथार्थवादी एक्शन दृश्यों को पर्दे पर उतरने में सफलता हासिल की है। कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म शेरशाह का ट्रेलर लॉन्च कारगील दिवस पर किया गया था। खास बात यह हैं कि यह कार्यक्रम कारगील में आयोजित किया गया था। बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्रेलर और सिद्धार्थ की जमकर तारीफ की थी। अक्षय कुमार, आलिया भट्ट करीना कपूर, वरुण धवन,अनन्या पांडे सहित सारा अली खान और विकी कौशल जैसे सितारों ने अपने-अपने सोशल हैंडल से फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थी।

फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रह हैं। सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को भी काफी सराहा जा रहा है। वहीं दर्शकों से सिद्धार्थ को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इस साल का स्वतंत्रता दिवस , वीरता, प्रेम और बलिदान की एक अविश्वसनीय कहानी का गवाह बनेगा।

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित,  धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, शेरशाह कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन पर आधारित है।  फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इसके अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। अमेजॉन प्राइम वीडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग के साथ अमेजॉन ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' का वैश्विक प्रीमियर 12 अगस्त, 2021 को होगा।

टॅग्स :सिद्धार्थ मल्होत्राबॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुड हीरो
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...