आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस को जमकर इंतजार था। फिल्म को क्रिटक्स से बहुत ही अच्छे रिव्यूज मिले हैं। ऐसे में गे लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की कहानी को फैंस ने पहले ही दिन काफी पसंद किया है। फिल्म ने पहले ही दिन बंपन ओपनिंग की है।
एक बार फिर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म से फैन्स का दिल जीत रहे हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' ने पहले दिन 9.25 से 9.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (कार्तिक) और जितेंद्र कुमार (अमन) का किरदान निभा रहे हैं। जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। लेकिन दोनों की ज़िन्दगी में ट्विस्ट तब आता है जब अमन की शादी तय कर दी जाती है वो भी एक लड़की के साथ क्यूोंकि अमन के घरवाले कार्तिक और अमन के गे रिलेशनशिप के खिलाफ है। खासकर अमन के पिता त्रिपाठी जी (गजराज राव) दोनों के प्यार के दुश्मन है।
इसके बाद कार्तिक अपने प्यार को जीतने के लिए हर कोशिश करता है लेकिन क्या कार्तिक और अमन एक हो पाएंगे? ये दोनों मिलकर अमन के परिवार को कैसे मनाएंगे ? कोई स्पोइलेर अलर्ट नहीं है ये देखने के लिए आपको फिल्म ही देखनी होगी। अगर आप बहुत दिनों से एक अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं तो यह फिल्म आपको खुश कर सकती है।