बॉलीवुड एक्टर व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार पर सवाल खड़ा किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि जैसा कि हम कठिन समय का सामना कर रहे हैं और अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति भी धीमी हो गई है। और अब ये महामारी जिसने हमारी सारी ऊर्जा, अस्तित्व आदि को खत्म कर दिया है ... इस सब के बीच में एक कैबिनेट विस्तार हुआ जिसकी कोई जरूरत नहीं थी।
एक्टर ने आगे कहा कि इस कैबिनेट विस्तार को स्थगित किया जा सकता था। इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी का एक वीडियो भी शेयर किया है और अपने तर्क के पीछे की वजह जानने के लिए वीडियो को देखने की बात कही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। नए कैबिनेट विस्तार में करीब तीन दर्जन नए मंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। जबकि एक दर्जन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था और कई मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ था। इसमें सिंधिया,पारस, सोनोवाल सहित 15 को कैबिनेट मिनिस्टर तो 28 को राज्य मंत्री का प्रभार मिला।