ठळक मुद्देशाहरुख खान की अगली फिल्म राजकुमार हिरानी के साथ होगी। शाहरुख ने स्क्रिप्ट भी सुन ली है और डेट्स भी लॉक कर लिया है।
किंग खान शाहरुख को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही फिल्मकार राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो हिरानी ने अपनी फिल्म के लिए शाहरुख की डेट फिक्स कर ली है और अप्रैल में वे इस फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं.
हालांकि न तो हिरानी और न ही शाहरुख की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है. खबर यह भी है कि शाहरुख जल्द ही एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों के लिए शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
साउथ के डायरेक्टर एटली, राजकुमार हिरानी और अली अब्बास जफर से उनकी बातचीत चल रही है और सब कुछ फाइनल हो गया है. खबर है कि शाहरुख को तीनों फिल्मों की स्क्रप्टि अच्छी लगी है.